बराक ओबामा :मिशेल राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं है...

--









वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल कहा कि मिशेल राष्ट्रपति की दौड़ में न शामिल हैं और न होंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में उनके पद छोड़ने के बाद अमेरिका की प्रथम महिला मोटापे जैसे मसलों पर काम करना जारी रखेंगी.
लुसियाना में एक टाउनहॉल बैठक में ओबामा ने इस मुद्दे पर जोर देकर कहा, ‘‘ नहीं.’’ ग्रेग गेविंस नाम के एक व्यक्ति ने ओबामा से पूछा था, ‘‘आप एक और कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, तो क्या हम एक समूह की तरह किसी भी तरह से यह बात कर सकते हैं कि पहली महिला, राष्ट्रपति पद की दौड़ में है?
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ नहीं. मैं आपको बताता हूं कि तीन चीज़े जो निश्चित तौर पर जिंदगी में हैं : मौत, कर और मिशेल का राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं होना. यह मैं आपको बता सकता हूं.’’ उनका कार्यकाल 20 जनवरी 2017 को समाप्त हो रहा है।  

 latest news update by police prahri news

-

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment