नवरात्र में डिमांड बढ़ने से घरेलू सर्राफा मार्केट में सोने के भाव 385 रुपए की उछाल के साथ 27,185 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। घरेलू बाज़ार में सोने की कीमते 2 हप्ते की उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 385 रुपए की उछाल दर्ज की गयी। तो वहीं चांदी में भी 500 रुपए की रिकवरी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में चांदी 500 रुपए बढ़कर 37,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।
अतंराराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने में तेजी, 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना
विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है।
शुरुआती कारोबार में विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,175 डॉलर प्रति औंस तक
पहुंच गया है जो 3 महीने में सबसे ज्यादा भाव है। 6 जुलाई 2015 के बाद
अतंराष्ट्रीय बाजारों में सोना अब तक की हाई पर है।
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की कम संभावना
मंगलवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी ने बयान
दिया कि सेंट्रल बैंक को इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बचना चाहिए,
उनके इस बयान के बाद सोने की कीमतों में और तेजी आना शुरू हो गई है।
अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी सेंट्रल बैंक की बैठक दिसंबर में
होनी है और अधिकतर जानकार ऐसा मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज
दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। ऐसा होने की स्थिति में निवेश के तौर पर सोने
की मांग में इजाफा होगा जिससे भाव को सहारा मिल रहा है। लेकिन फेडरल
रिजर्व ने अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की तो सोने की कीमतों में भारी
गिरावट आ सकती है।
0 comments:
Post a Comment