मोदी को नीतीश की ललकार:'आएं खुली बहस करते हैं'....














बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होना है. इस बीच कांटे की टक्कर के बीच राजनीतिक गहमा-गहमी बढ़ी हुई है. तीखी बयानबाजियों और आरोप प्रत्यारोप के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

एबीपी न्यूज पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी को नीतीश ने खुली बहस के लिए ललकारा है. नीतीश ने कहा कि बीजेपी का नारा फ्लॉप हो चुका है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार बदल चुका है और बिहारी कहलाना अब गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि बिहार में 66 हजार किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं. इसके साथ ही 36 हजार गांवों में बिजली की सप्लाई पहुंच चुकी है. बिहार में कानून का राज है और जनता विकास का स्वाद चख चुकी है.

पीएम की शब्दावली पर सवाल उठाते हुए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि अभी के किसी पीएम ने विरोधियों के लिए ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि शैतान आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल पीएम के लिए शोभा नहीं देता.
 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment