लखनऊ. अब गाय के गोबर से बने उपले भी आपके लिए ऑनलाइन मौजूद
हैं। ये बात अलग है कि ये उपले बाजार में या आपके पड़ोस में ग्वाले से मिलने
वाले उपले से दोगुने या तिगुने दाम पर मिलेंगे। कभी किसी ने सोचा भी न
होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में ऐसी भी चीजे खरीदने को मिलेंगी। अपनी
असली कीमत से करीब पांच गुना ज्यादा दाम पर मिलने वाले ऑनलाइन गोबर के कंडे
कस्टमर से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के लिए फायदे का सौदा हैं। इनसे
कंपनियों को काफी प्रॉफिट हो रहा है।
इन साइटों से करें शॉपिंग
अगर आपको यह चौंकाने वाली बात लग रही है तो आप इन शॉपिंग वेबसाइट्स इ-बे, अमेज़न, शॉपक्लूज पर जाइए। यहां कंडे, उपले या काऊ डंग या डंग केक के नाम से यह प्रोडक्ट मिलेगा। 4 उपलों की कीमत 100 रुपए है। डिस्काउंट के बाद यह 40 रुपए में आपको कैश ऑन डिलीवरी के आप्शन के साथ मौजूद है। यानी, एक उपला आपको 10 रुपए का पड़ेगा, जबकि अगर आप इसे किसी ग्वाले से खरीदेंगे, तो यह एक रुपए में एक मिलेगा।
पैक किए उपले मिल रहे हैं ऑनलाइन
आपने उपले खरीदते वक़्त अमूमन आसपास काफी गंदगी देखी होगी और आसपास काफी टूटे हुए उपले भी देंखे होंगे, लेकिन यह कंपनियां अब कंडों को भी बाकायदा पैकिंग करके दे रही हैं। ये उपले अलग-अलग तरह के बडे और छोटे पैक में मिल रहे हैं।
क्या है फायदा?
धार्मिक कार्य के लिए उपलों का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन उपले खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासतौर से अगर आप हाईराइज मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट में रहते हों, जहां आपको उपले लाने के लिए काफी दूर तक जाना पड़े। घर में पूजा हो और अचानक पंडित जी उपलों की डिमांड कर बैठें, उस हालत में यह ऑप्शन आपके लिए बुरा नही है।
धार्मिक कार्य के लिए उपलों का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन उपले खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासतौर से अगर आप हाईराइज मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट में रहते हों, जहां आपको उपले लाने के लिए काफी दूर तक जाना पड़े। घर में पूजा हो और अचानक पंडित जी उपलों की डिमांड कर बैठें, उस हालत में यह ऑप्शन आपके लिए बुरा नही है।
0 comments:
Post a Comment