जान लीजिए बॉस के साथ फ्लर्ट करने में ये है हदें

यह पिछले कुछ महीनो की बात है की मेरी दोस्त के ऑफिस में नए बॉस की नियुक्ति हुई। "वो जवान है, स्मार्ट भी, समझदार भी और अपने काम में बहुत अच्छा भी। मैं खुद उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रही थी," उसने मुझे कहा।
मेरी फ्रेंड, एक मैनेजमेंट प्रोफेशनल है, और उसका कहना है, "यह बहुत ही पेचीदा स्तिथि बन जाती है। अगर मैं भी अपने बॉस के साथ फ़्लर्ट करूँ, तो वो मेरे उसूलों के खिलाफ होगा। लेकिन अगर फ़्लर्ट ना करूँ, तो कम से कम इस ऑफिस में तो मेरे काम और करियर पर फ़र्क पड़ेगा।
"मेरा नया बॉस मेरे साथ फ़्लर्ट कर रहा था," मेरी एक दोस्त ने मुझे पिछले हफ्ते बताया। "मैंने उसे भाव नहीं दिया तो वो मुझसे नाराज़ हो गया। अब इस वजह से मेरे उसके साथ प्रोफेशनल रिश्ते पर फ़र्क पड रहा है।
क्यूंकि मेरा नया बॉस मेरी दोस्त का सीनियर है, इसलिए उन दोनों ने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया। "मैं दिन का अधिकतर समय उसी के साथ बिताती थी। हम सुबह 8 बजे काम शुरू करते थे और कई बार 12 घंटे तक लगातार काम करते थे। हमारा काम के तौर पर बहुत ही 'पास'' वाला रिश्ता था," मेरे दोस्त ने कहा।












Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment