शादीशुदा जिंदगी बन सकती है खुशहाल वर्जिन होने से

डेली मेल पर छपी खबर के मुताबिक, हॉलीवुड के मेगास्टार टॉम हैंक्स बोलते हैं कि आज तक उनके जीवन में केवल दो ही लवर्स आईं। उनके मुताबिक, प्यार के बाद शादी कर किसी के संग जीवन बिताने के लिए कई चीजों का ख्याल रखना होता है।
वहीं ऐसे लोग जिनके बहुत सारे लोगों से सेक्सुअल संबंध होते हैं वो असल प्यार को जल्दी नहीं समझ पाते हैं। कई लोगों से संबंध रखने का मतलब है सेक्स लाइफ को बिल्कुल रूटीन बना लेना जिससे जिंदगी में जोश की जगह थकान और बोरियत आ जाती है।
एक सेक्स थेरेपिस्ट और काउंसलर जूलिन कोल की मानें तो अमूमन लोग सेटल होने से पहले 5 से 8 रिश्तों में जा चुकें होते हैं। उनके मुताबिक ऐसे रिश्ते उन्हें ज्यादा सिखा देते हैं।
ज्यादातर पुरुषों को शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के साथ वर्जिन बीवी ही चाहिए होती है। तो क्या ये सोच सही है?
उन्होंने कहा कि अगर लड़का और लड़की दोनों ही वर्जिन हों, तो जिंदगी की कई चीजें वो साथ ही ‌सीखते हैं और उनकी सेक्स लाइफ ज्यादा अच्छी होती है।












Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment