ये होगा जूते का साइज, तो समझो सनम होगा बेवफा

डेली स्टार रिपोर्ट के मुताबिक, इलिट एन्काउंटर्स द्वारा करवाई गई इस रिसर्च में पाया गया कि वो पुरुष ज्यादा विश्वसनीय होते हैं जिनके जूते का साइज सात या नौ होता है। जबकि वे पुरुष धोखेबाज़ होते हैं जिनके जूते का साइज 10 या इससे अधिक होता है।
वैसे तो ये पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है कि आपका पार्टनर वफादार होगा या नहीं। लेकिन एक रिसर्च ने बेवफा पुरुषों पर एक छोटी सी रिसर्च की है।
इलिट एन्काउंटर्स के प्रवक्ता माइक टेलर का कहना है कि कुछ पुरुष इस मामले में बहस करते हैँ कि जूते के साइज या शरीर के किसी भी भाग का रिलेशनशिप से कोई रिश्ता नहीं है।
द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुता‌बिक, जिन पुरुषों के जूते का साइज 10 या इससे अधिक होता है वे जिनका साइज कम होता है के मुकाबले विश्वसनीय नहीं होते।
रिश्ते तो लोगों की आपसी समझ पर बनते हैं। जो लोग रिश्ते में बंधते हैं वे जूते का नंबर देखकर प्यार नहीं करते। इस रिसर्च को उन नामी हस्तियां को देखते हुए ‌किया गया जो धोखेबाज निकले और उनके पैर का साइज भी 10 से ज्यादा था।












Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment