आपको जानकर हैरानी होगी 45 फीसदी ब्रिटेनवासियों का सर्वे के दौरान कहना था कि फ्लर्ट की ऐसी लाइनें माहौल को और रंगीन बनाती हैं और अपनी बात कहने में भी इस फेस्टिव सीजन में आसानी होती है।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने यूके के सिंगल लोगों पर एक रिसर्च करवाई जिसमें कुछ बेस्ट फ्लर्टी लाइनों का चयन किया गया जो कि खूब पॉपुलर हो रही हैं।
वहीं 54 फीसदी लोगों का कहना था कि अगर सही समय पर सही माहौल में ऐसी लाइनें कहीं जाएं तो बात बन जाती है। मैच डॉट कॉम की रिलेशनशिप एक्सपर्ट केट टेलर का कहना है कि पुरुषों के लिए ये सही समय होता है जिसमें वो महिलाओं से अपने दिल की बात आसानी से कह पाते हैं।
*तुम मुझे कभी भी अनरैप (खोलना) कर सकते हो। *काश! मैं स्नोफ्लेक (हिमकण) होता ताकि तुम्हारे ऊपर गिर सकता। * मेरे लिए तुम परफेक्ट हो। *क्या आप क्रिश्चियन हो क्योंकि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। *तुममे और ग्रिंच में क्या फर्क है? ग्रिंच क्रिसमस चुराता है और तुमने मेरा दिल चुराया है। *मुझे नहीं लगता कि मैं हिममानव हूं लेकिन तुमने मेरा दिल पिघला दिया है।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने यूके के सिंगल लोगों पर एक रिसर्च करवाई जिसमें कुछ बेस्ट फ्लर्टी लाइनों का चयन किया गया जो कि खूब पॉपुलर हो रही हैं।
वहीं 54 फीसदी लोगों का कहना था कि अगर सही समय पर सही माहौल में ऐसी लाइनें कहीं जाएं तो बात बन जाती है। मैच डॉट कॉम की रिलेशनशिप एक्सपर्ट केट टेलर का कहना है कि पुरुषों के लिए ये सही समय होता है जिसमें वो महिलाओं से अपने दिल की बात आसानी से कह पाते हैं।
*तुम मुझे कभी भी अनरैप (खोलना) कर सकते हो। *काश! मैं स्नोफ्लेक (हिमकण) होता ताकि तुम्हारे ऊपर गिर सकता। * मेरे लिए तुम परफेक्ट हो। *क्या आप क्रिश्चियन हो क्योंकि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। *तुममे और ग्रिंच में क्या फर्क है? ग्रिंच क्रिसमस चुराता है और तुमने मेरा दिल चुराया है। *मुझे नहीं लगता कि मैं हिममानव हूं लेकिन तुमने मेरा दिल पिघला दिया है।
0 comments:
Post a Comment