OMG : फ्लाइट के खाने में मिला कॉकरोच

--

 नई दिल्ली के रास्ते हैदराबाद से शिकागो जा रही एक फलाइट पैसेंजर ने शिकायत की है कि उन्हें जो खाना परोसा गया था उसमें कॉकरोच से निकला। पैसेंजर राहुल रघुवंशी ने एयर इंडिया से अपनी शिकायत ट्विटर पर एक तस्वीर के शेयर कर दर्ज कराई थी, इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की आलोचना भी होने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया ने संबंधित कैटरर को भी नोटिस भेजा है।
-- --
--




क्या है पूरा मामला


यह घटना नई दिल्ली के रास्ते हैदराबाद से शिकागो जाने वाली फ्लाइट में हुई। एक पैसेंजर ने फ्लाइट में दिए गए खाने में निकले कॉकरोच की तस्वीर ट्वीट की थी जिसके बाद एयर इंडिया को इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ी। इस घटना के बारे में पूछने पर एयरलाइन के सीनियर मैनेजर धनंजय कुमार ने कहा, 'एयर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और संबंधित कैटरर को तुरंत नोटिस भेजा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच की जा रही है।'

इससे पहले राहुल रघुवंशी नाम के एक शख्स ने एक फोटो ट्वीट की और लिखा, 'एयर इंडिया अब शाकाहारी खाने में कॉकरोच परोस रहा है।' इस ट्वीट के जवाब में एयर इंडिया ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, 'इस तरह के मामले को हम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करते। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।'

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment