कानपुर की बेटियां अब नहीं है सुरक्षित ।

--
 कानपुर : एक युवती से नशे में धुत 2 अज्ञात बदमाशों ने की छेड़छाड़ एवम मारपीट ।

मामला है कानपुर डबल पुलिया स्थित कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्वराज इण्डिया के निकट कच्ची मड़ैया बस्ती का ।

-- --
--



जहाँ पर एक युवती अपने दादा के साथ शादी की खरीददारी करने जा रही थी ।

दो अज्ञात बदमाशों ने नशे की धुत हालत में युवती को रोक अभद्रता एवम मारपीट की । युवती के विरोध करने पर बदमाशो ने उनकी चेन छीन ली व स्कूटी को तहस नहस कर फरार हो गए ।

युवती ने 9:10 पर 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस पहुंची 10:20 पर ।

फिर भी कोई तफ़्तीश नहीं हुई चौकी इंचार्ज 10:45 पर पहुंचे एवम एसओ 11:15 पर पहुंचे ।

गुस्साई जनता ने किया रोड जाम ।

जिससे आम जनता को तकलीफों का सामना करना पड़ा ।

परिजनों एवम जनता में थाना अध्यक्ष के समय पर ना पहुँचने पर काफी रोष देखने को मिला ।

घटनास्थल पर पुलिस द्वारा दबिस मारने पर कोई भी सुराख़ नहीं लगा ।

पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही अपराधियो को पकड़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे ।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment