J&K : फिर से BSF के जवान हुए घायल

--

 नई दिल्ली: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ का सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया है। इस फायरिंग में 11 नागरिक भी घायल हुए है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
-- --
--

इससे पहले के घटनाक्रम में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैनिकों की जवाबी गोलीबारी में कम से कम 2-3 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई है वहीं सीमापार से गोलीबारी में जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में एक परिवार की छह सदस्यों समेत सात महिलाएं घायल हो गयीं। भारी गोलीबारी रात में भी जारी रही जो सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई थी। इसमें छोटे हथियारों के अलावा 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा दागा गया एक मोर्टार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आर एस पुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर के एक घर पर जा गिरा जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार की छह महिला सदस्य घायल हो गयीं। इसी सेक्टर के चंदू चाक इलाके में आज शाम एक अन्य महिला भी जख्मी हो गयी।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment