--
--
फिल्म के कई सीन्स में अजय कार से जम्प लगाते भी दिखते हैं। वैसे, जहां तक कार की बात है तो अजय को खुद लग्जरी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में करीब 2.8 करोड़ रुपए की Maserati Quattroporte कार भी शामिल है। यह कार खरीदने वाले पहले इंडियन हैं अजय...
कहा जाता है कि Maserati Quattroporte कार खरीदने वाले अजय देवगन पहले भारतीय हैं। उन्होंने इसे साल 2006 में खरीदा था। वैसे अजय के कार कलेक्शन में सिर्फ मसेराती ही नहीं बल्कि रेंज रोवर, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
-- Sponsored Links:-
47 साल के हो चुके अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शिवाय' 28 अक्टूबर को
रिलीज हो रही है। हाल ही में सामने आए फिल्म के सेकंड ट्रेलर में अजय एक्शन
करते नजर आ रहे हैं।
--
--
--
फिल्म के कई सीन्स में अजय कार से जम्प लगाते भी दिखते हैं। वैसे, जहां तक कार की बात है तो अजय को खुद लग्जरी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में करीब 2.8 करोड़ रुपए की Maserati Quattroporte कार भी शामिल है। यह कार खरीदने वाले पहले इंडियन हैं अजय...
कहा जाता है कि Maserati Quattroporte कार खरीदने वाले अजय देवगन पहले भारतीय हैं। उन्होंने इसे साल 2006 में खरीदा था। वैसे अजय के कार कलेक्शन में सिर्फ मसेराती ही नहीं बल्कि रेंज रोवर, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment