मारपीट से क्षुब्ध महिलाओं ने फूंका शराब ठेका

--

-- --
--
कानपुर देहात(जेएनएन)। शिवली के अलियापुर गांव में नशेबाज युवक द्वारा बेरहमी से पत्नी की पिटाई देखकर आक्रोशित महिलाओं ने मंगलवार को शराब ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन को खदेड़ दिया और 150 पेटी शराब में आग लगा दी। वहीं करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस किसी तरह उन्हें शांत करा सकी। पुलिस ने प्रधान व उसकी पत्नी समेत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

गोविंदनगर कानपुर निवासी बनवारी लाल की मैथा ब्लाक के अलियापुर गांव में शराब दुकान है। उसने गांव के राम प्रसाद चौहान के अलियापुर व भजपुरा गांव की सीमा पर बने मकान में बनी दुकान को किराए पर लिया है और शराब ठेका संचालित है। देर रात तक ठेके पर ग्रामीणों के जमावड़ा लगा रहात है। इसके बाद नशे में घर पहुंचने वाले ग्रामीण आये दिन मारपीट करते हैं। ठेके पर शराब पीने के बाद अलियापुर का राम किशुन उर्फ हवलदार सोमवार शाम घर पहुंचा और पत्नी शशि को बेरहमी से पीट दिया।

इतना ही नहीं घर में रखा खाना भी उठाकर बाहर फेंक दिया। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी के बाद महिलाएं आक्रोशित हो गईं। रोजाना की मारपीट से क्षुब्ध रानी, शकुंतला, मीरा, आशा समेत सौ से अधिक महिलाएं लाठी-डंडों से लैस होकर शराब की दुकान पर पहुंच गईं। महिलाओं के धावा बोलते ही शराब ठेके का सेल्समैन खजुरी डेरापुर निवासी राजू यादव भाग खड़ा हुआ। गुस्साई महिलाओं ने ठेके में आग लगा दी। एएसपी मनोज सोनकर ने बताया कि घटना में देर रात दुकान सेल्समैन धीरेंद्र ने ग्राम प्रधान राजू व उसकी पत्नी समेत कई महिलाओं के खिलाफ शिवली पुलिस को तहरीर दी है। नामजद आरोपी समेत कई लोगों पर आगजनी, बलवा, गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिपाहियों को खदेड़ा, चार घंटे तक चला उपद्रव
अलियापुर गांव में ठेके में रखी 150 पेटी शराब को जलाने व हंगामे की सूचना पर पहुंचे मैथा चौकी के सिपाहियों को महिलाओं ने खदेड़ दिया। करीब चार घंटे तक चले उपद्रव के दौरान पुलिस कर्मी महज मूक दर्शक बने रहे। गांव की महिलाओं द्वारा सुबह करीब 10.30 बजे शराब की दुकान पर धावा बोलने के बाद सेल्समैन ने मैथा चौकी में सूचना दी। चौकी से सिपाही निर्भय सिंह आदि पहुंचे तो आक्रोशित महिलाओं ने दौड़ा लिया। इसके बाद सिपाही दूर खड़े होकर धू-धू कर जलती शराब को देखते रहे। करीब एक बजे शिवली कोतवाल शैलेंद्र सिंह तथा दो बजे एसओ रूरा रवींद्र तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान वहां रखी पूरी शराब जल गई।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment