थाईलैंड में तीन ब्लास्ट, चार की मौत, 21 लोग जख्मी

--

-- --
--
हुआहीन: थाईलैंड के हुआहीन के रिजॉर्ट में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर तीन ब्लास्ट किए गए हैं. इन धमाकों में चार की मौत और 21 लोगों के जख्मी की पुष्टि हुई है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इन हमलों में 9 विदेशी नागरिक घायल हुए हैं, जबकि मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। पहला धमका गुरुवार की देर शाम हुआ, और उसके बाद शुक्रवार की सुबह भी हमले हुए। ये धमाके हुआहीन के पॉश इलाके में हुआ।
 थाईलैंड के एक दूसरे शहर फुकेट में भी दो धमाके हुए हैं जिनमें एक की मौत और चार लोग जख्मी हुए हैं।
अब तक की रिपोर्ट में किसी भारतीय के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
थाईलैंड के पीएम ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि वो नहीं जानते कि इन हमलों के पीछे कौन है।
उन्होंने कहा, “इन धमाकों की वजह अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश है। लेकिन हमें घरबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है।”



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment