5 मिनट में लूटा बैंक

--

-- --
--
झांसी.यहां गुरुवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने फि‍ल्‍मी अंदाज में बैंक लूट ली। लुटेरे तेजी से बैंक में घुसे और चिल्‍लाते हुए हथगोला दीवार पर फेंका। अफरा-तफरी के बीच कई लोग बाथरूम की तरफ भागे, वहां भी बदमाशों ने हथगोला फेंक दिया, जिसके छर्रों से कई बैंककर्मी घायल हो गए। बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर पीट दिया। एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
- पंंजाब नेशनल बैंक की कैशियर सुप्रिया गुप्ता ने बताया कि बैंक में रोज की तरह काम हो रहा था।
- दोपहर 12.50 पर अचानक 3 लोग घुसे। तीनों मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे हुए थे और हाथों में तमंचे थे। सभी सबसे पहले चिल्लाए।
- इसके साथ ही उन्होंने एक हथगोला बैंक की ठीक सामने की दीवार पर फेंका।
- हथगोला तेज आवाज से फटा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
- बैंक के कई लोग बाथरूम की तरफ भागे तो बदमाशों ने हथगोला फेंक दिया।
- इससे कई बैंक कर्मियों को छर्रेे लगे। किसी के सिर तो किसी के माथे पर छर्रे लगे।
कोई जमीन पर लेटा, कोई दीवार पर चिपका
- धमाकों को सुन कोई जमीन पर लेटा तो कोई दीवार से चिपका गया।
- कई बैंक कर्मी काउंटर्स के पीछे छिप गए।
कैश काउंटर से उठाए 2 लाख रुपए
- सुप्रिया के अनुसार, उनके कैश काउंटर पर रखे 2 लाख रुपए बदमाशों ने उठा लिए।
- इसके साथ ही जो कस्‍टमर्स बैंक में थे, उनसे भी लूट की।
बैंक मैनेजर को बनाया बंधक
- बैंक मैनेजर एमबी आर्या को बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसी बीच बदमाशों ने फर्श पर भी हथगोला फेंका। विरोध करने पर बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की।
- मैनेजर के अनुसार, हथगोले ऐसे फेंके गए, जिनसे पूरे बैंक में धुआं भर गया।
- प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने ऐसी लूट पहले कभी नहीं देखी। लुटेरे बाइक से फरार हो गए।
 
 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment