केजरीवाल बोले अब बेहद ऊर्जावान और तरोताजा महसूस कर रहा हूँ

--

-- --
--
नई दिल्‍ली : पहाड़ी क्षेत्र में कुछ दिनों के प्रवास के बाद ‘तरोताजा और स्फूर्तिवान’ महसूस कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में विपश्यना और ध्यान के 10 दिवसीय शिविर से लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे बेहद ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 10 दिन का विपश्यना कोर्स करके लौट रहा हूं। बेहद तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी। केजरीवाल ने कहा कि आप पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के भी नाम की घोषणा नहीं करेगी। चुनावों के नतीजों के बाद ही मुख्यमंत्री की घोषणा होगी। उन्होंने आप नेता आशीष खेतान द्वारा अदालत के आदेश पर लिखे आलेख को साझा किया।
इस बीच, उनके मंत्री और अधिकारी कई अहम घटनाक्रमों सहित दिल्ली उच्च न्यायालय में मिले झटके से उन्हें अवगत कराएंगे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment