पढ़े लिखों की बात करें छिछोरों की बात कर मूड न ख़राब कीजिये

--

-- --
--
कानपुर. कांग्रेस के यूपी चीफ राज बब्‍बर ने सोमवार को असद्दुदीन ओवैसी पर निशाना साधा। एआईएमआईएम चीफ पर पूछे गए सवाल पर बब्‍बर ने कहा, 'आप लोग पढ़े-लिखे लोगों की बात कीजिए। किसी छिछोरे की बात कर 15 अगस्त का मूड मत खराब कीजिए।'
मुसलमानों के लिए भी आस्‍था का केंद्र है गाय...
- दरअसल, नानाराव पार्क में 15 अगस्‍त को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
- इसमें जनसभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
- इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'लोगों को बाबर द्वारा लिखी गई बातों को पढ़ना चाहिए। बाबर ने कहा था कि गाय केवल हिंदुओं के लिए ही नहीं, मुसलमानों के लिए भी आस्था का केंद्र है।'
- आगे कहा, 'गाय को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ये हिंदू और मुसलमान दोनों के लिए आस्था का प्रतीक है।'
- शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा, 'जिन्‍होंने दिल्ली में विकास किया, वो यूपी के लिए भी समर्पित हैं। जिन्‍हें विकास का मतलब पता है, वो यूपी को भी दुनिया के पटल पर लाकर ही चैन की सांस लेंगी।'
कानपुर के शहीदों को किया याद
- इससे पहले बब्‍बर ने कानपुर के शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश की आजादी में कानपुर के शहीदों का भी विशेष योगदान रहा है।
- हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
- इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री समेत कई सीनियर और युवा नेता मौजूद रहे।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment