NEET का रिजल्ट घोषित किया गया , यूपी से ये रहे टॉपर्स

--

-- -

-
--
लखनऊ.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को मेडिकल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्‍ट घोषि‍त कर दिया। यह रिजल्‍ट नीट फेस-1 और नीट फेस-2 का ज्‍वाइंट रिजल्‍ट है। कुल 4,09,477 कैंडि‍डेट ने क्‍वालीफाई किया है, जबकि 19,325 कैंड‍िडेट्स को टॉप 15 फीसदी में शामिल किया गया है। लखनऊ की श्रेया मित्‍तल ने 21 वीं रैंक हासिल की ताे वहीं शिवायन श्रीवास्‍तव ने 67 वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा अनन्या त्रि‍पाठी ने 1130 रैंक पर पाकर सिटी केे टॉपर्स में जगह बनाई हैं। जानिए यूपी से और किसने मारी बाजी....
ये रहे टॉपर्स
- संध्‍या मिश्रा ने 1877 रैंक हासिल की है।
- उत्‍कर्ष अग्रवाल ने 1941 रैंक पाई।
- श्‍वेता सिंह 2053 वें स्‍थान पर रहीं।
- शुभ लक्ष्‍मी श्रीवास्‍तव ने 2618 वीं रैंक हासिल कर राजधानी का मान बढ़ाया है।
- मोहम्‍मद आसिम की 2759 रैंक, अभिषेक माधव शुक्‍ला की 3421 रैंक, शिवेंद्र प्रताप सिंह की 3464 रैंक, शुभम सिंह चौहान की 4811 रैंक, वान्‍या मिश्रा की 5047 रैंक, दिव्‍यांशी दीक्षित की 5183 रैंक, सादाफ शाहिद की 6152 रैंक और सुरेश कुमार केसवानी की 7137 रैंक‍ रही है।
एक दिन पहले घोष‍ित किया रिजल्‍ट...
- बता दें, सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने की डेट 17 अगस्त तय की थी, लेकिन एक दिन पहले मंगलवार को ही रिजल्ट घोषित कर दिए गए।
- पहला फेज 6 मई को आयोजित किया गया था. जिसमें यूपी से 6 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जबकि सेकेंड फेज 24 जुलाई को कंडक्ट किया गया था, जिसमें 4 लाख कैंडिडेट्स रजिस्‍टर्ड थे।
- दोनों एग्‍जाम में कुल 8,02,594 कैंड‍िडेट ने र‍जिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 7,31,223 ने एग्‍जाम दिया।
- इनमें से 19,325 कैंड‍ि‍डेट टॉप 15 फीसदी में शामिल हुए, जबकि कुल 4,09,477 कैंड‍ि‍डेट को योग्य घोषित किया गया।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं।
2.NEET exam results 2016 लिंक पर जाएं और पेज को लॉग इन करें।
3.अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर डालें।
4.सब्मिट पर क्लिक करें।
5.रिजल्ट देखें।
 
 
 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment