बिहार के लोगो का बाढ़ के कारण जीवन है अस्त-व्यस्त

--

-- --
--
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ़ के चलते 10 लोग की मौत हो गयी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इन राज्यों में प्रमुख नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। वहीं जम्मू में आज तवी नदी में अचानक आई बाढ़ में दो लड़कों के डूबकर मरने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में कल से अब तक बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य के 28 जिलों के 987 गांवों में करीब 8.7 लाख लोग प्रभावित हैं। राहत आयुक्त डी.के. सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी, इलाहाबाद, गाजीपुर और बलिया भेजी गई हैं,चारो जिलों में 30,247 लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है जबकि 62,397 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। नेपाल से पानी छोड़े जाने और मध्य प्रदेश व उत्तराखंड से बहाव के चलते स्थिति और बिगड़ गई है जिससे प्रमुख नदियों का जलस्तर और बढ़ गया है।
बिहार में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते सात लोगों की मौत हो गई जिससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या 29 पहुंच गई है। समस्तीपुर से पांच लोगों के मरने की खबर हैं, वहीं नालंदा और खगड़िया से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की विज्ञप्ति के मुताबिक, गंगा, सोन, पुनपुन बूढ़ी गंडक, घाघरा और कोसी नदियों का पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है जिससे राज्य के 24 जिलों में 4,222 गांवों में 29.71 लाख लोग प्रभावित हैं।



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment