24000 ft ऊँचे जाकर , जवानों को राखी बांधेंगी स्मृति ईरानी

--

-- --
--
नई दिल्ली.केंद्र सरकार के "70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी" अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रक्षाबंधन पर सियाचिन में तैनात सैनिकों को राखी बांधेंगी। वे अपने साथ लोगों के मैसेज लेकर जाएंगी। सैनिकों के लिए यह मैसेज करीब 70 शहर से एकत्रित किए गए हैं। बता दें कि सियाचिन 24 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे मुश्किल बैटल फील्ड है। स्मृति यहां जाने वाली देश की पहली महिला मंत्री होंगी। बॉर्डर पर होंगे सेलिब्रिटीज के शो...
- मोेदी सरकार ने 70th इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट करने के लिए ' 70 साल आजादी- याद करो कुर्बानी' प्रोग्राम शुरू किया है, जो 9 से 23 अगस्त तक चलेगा।
- इसमें 75 केंद्रीय मंत्री आजादी के आंदोलन से जुड़े कम से कम दो स्थानों का दौरा करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
- बाकी सभी सांसद अपने एरिया में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। जबकि महिला मंत्री बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को राखी बांधेंगी।
- वैंकेया नायडू ने सोमवार को कहा कि उमा भारती, मेनका गांधी भी बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधेंगी। जबकि तबीयत खराब होने से सुषमा नहीं जा सकेंगी।
बॉर्डर पर होंगा आजादी का जश्न
- इंडिपेंडेंस डे के मौके पर आशा भोंसले, कुमार सानू और एक्टर से सांसद बने मनोज तिवारी बॉर्डर पर सैनिकों के बीच प्रोग्राम करेंगे।
- सरकार ने देशवासियों के बीच आजादी और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए 15 दिन तक आजादी पर्व मनाने का फैसला किया।
- बीजेपी सांसद बाइक से तिरंगा यात्रा निकालेंगे और सरकार के गुड गवर्नेंस का मैसेज जनता के बीच पहुंचाएंगे।
आर्मी के लिए क्यों अहम है सियाचिन
- हिमालयन रेंज में मौजूद सियाचिन ग्लेशियर वर्ल्ड का सबसे ऊंचा बैटल फील्ड है।
- 1984 से लेकर अबतक करीब 900 जवान शहीद हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर की शहादत एवलांच और खराब मौसम के कारण ही हुई है।
- सियाचिन से चीन और पाकिस्तान दोनों पर नजर रखी जाती है। विंटर सीजन में यहां काफी एवलांच आते रहते हैं।
- सर्दियों के सीजन में यहां एवरेज 1000 सेंटीमीटर बर्फ गिरती है। मिनिमम टेम्परेचर माइनस 50 डिग्री (माइनस 140 डिग्री फॉरेनहाइट) तक हो जाता है।
क रोटी 200 रुपए की
- हर रोज आर्मी की तैनाती पर 7 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। यानी हर सेकंड 18 हजार रुपए।
- इतनी रकम में एक साल में 4000 सेकंडरी स्कूल बनाए जा सकते हैं।
- यदि एक रोटी 2 रुपए की है तो यह सियाचिन तक पहुंचते-पहुंचते 200 रुपए की हो जाती है।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment