16 लाख राज्‍यकर्मी आज से 3 दिन की हड़ताल पर

--

-- --
--
लखनऊ. राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद एकीकृत और उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शि‍क्षक संघ के बैनल तले राज्‍य कर्मचारी और टीचर अपनी सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से 3 दिन की महाहड़ताल पर जा रहे हैं। इसमें 250 कर्मचारी और शि‍क्षक संगठनों के करीब 16 लाख से अधि‍क कर्मचारी शामिल होंगे। साथ ही 40 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण का विरोध कर रहे है यूपी के सफाई कर्मचारी बुधवार को विधानसभा और सीएम हाउस का घेराव करेंगे। लग सकता है भीषण जाम, राहगीरों को होगी परेशानी...
- हड़ताल, धरना प्रदर्शन और विधानसभा के घेराव के चलते राजधानी को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है।
- बीते दिनों होमगार्डों के प्रदर्शन के दौरान भी हजरतगंज में जाम लग गया था।
- हालांकि, हजरतगंज में धरना, प्रदर्शन जुलूस, जनसभा और रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
250 संगठनों का समर्थन, 10 लाख कर्मचारी होंगे शामिल...
- राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष हरि किशोर तिवारी के मुताबिक, महाहड़ताल को प्रदेश के करीब 250 कर्मचारी और शि‍क्षक संगठनों का समर्थन है।
- हड़ताल में 16 लाख से अधि‍क कर्मचारी शामिल होंगे।
प्रदेश भर से इक्‍ठ्ठा होंगे सफाई कर्मचारी...
- उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के नेता जगदीश बाल्मीकि ने बताया कि प्रदेश में करीब 65 हजार सफाई कर्मचारी हैं, जिन्हे विरोध प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है।
- ये कर्मचारी सुबह दस बजे से नगर निगम कार्यालय के सामने इक्‍ठ्ठा होने लगेंगे।
- इसके बाद नेताओं का संबोधन होगा, फि‍र विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच करेंगे।
क्या है मांगें
- नगर विकास विभाग के जारी शासनादेश में संविदा सफाई कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति के लिए लागू आरक्षण व्यवस्था को निरस्त किया जाए ।
- सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शासकीय संकल्प 26 सितंबर 1968 के आधार पर की जाए ।
- नगर निगम और नगर पालिका परिषदो के 35 हजार पदों पर सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति कर्मचारियों के रुप में की जाए ।
- सफाई कर्मचारी के पद पर ठेकेदारी प्रथा को तत्काल बंद किया जाए ।

वार्ता हुई थी पर नहीं हुआ समाधान
- उन्होंने बताया कि हमारी नगर विकास सचिव से वार्ता हुई लेकिन उन्होने कहा कि ये हमारे स्तर से नही बल्कि संवैधानिक तरीके से हुआ है ।
- इसलिए मैं इसके लिए नगर विकास मंत्री से बात करुंगा ।
- इसके बाद लिए अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर 30 जुलाई तक इसका कोई हल नही निकलता तो हड़ताल पर चले जाऐगें ।
- हालांंकि, इसे टाल दिया गया था लेकिन अब फिर से विधानसभा का सफाई कर्मचारी घेराव करेंगे।
- उन्होंने बताया कि अगर फिर भी मांगे नही मानी गई तो हम हडताल पर चले जाएंगे।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment