RSS & BJP वाले देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे है : लालू प्रसाद

--

-- --
-- 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राजद चुनाव नहीं लड़ेगा। उनका दल यूपी में भाजपा को हराने वाली ताकतों को मजबूती देगा। चाहे वह सपा के मुलायम सिंह की पार्टी हो या कोई और। राजद का एकमात्र उद्देस्य है आरएसएस और भाजपा को देश से नेस्तनाबूद करना। लालू प्रसाद गोपालगंज में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
लालू ने आरएसएस और भाजपा के नेताओं से सवाल करते हुवे जवाब मांगा कि वे बताएं कि किस जानवर के चमड़े का पहनते हैं जुता। देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं आरएसएस और भाजपा वाले।
मदारी फिल्म की चर्चा करते लालू ने कहा कि ये मदारी है वोट लेने के लिए डमरू बजाते है और सत्ता में आने के बाद गरीबों को तोड़ते है जात-पात के नाम पर।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment