रेनो ने लॉन्च किया Lodgy का नया वर्जन

--

-- --
--
नयी दिल्ली: फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने बहु-उद्देश्यीय वाहन लॉजी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10.40 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) तक है।
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के क्षेत्रीय सीईओ (मुख्य कार्यपालक) तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने एक बयान में कहा, लॉजी विश्व संस्करण का विनिर्माण 25 आंतरिक एवं बाह्य बदलाव के साथ किया गया है। यह 85 पीएस (करीब 85 हार्स पावर) और 110 पीएस इंजन क्षमता वाले संस्करणों में उपलब्ध है।
 इसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 9.74 लाख रुपये और 10.40 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि बहु-उद्देश्यीय वाहन खंड में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इसे लॉन्च किये जाने के बाद से लॉजी को लेकर आकर्षण बढ़ रहा है।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment