कारगिल विजय दिवस के दिन घुसपैठ कर रहे 4 लश्कर आतंकी ढेर

--

-- --
--
नई दिल्ली/जम्मू : देश कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है और आतंकी फिर सीमा लांघने की कोशिश में हैं। ऐसी ही एक कोशिश आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में की है। हालांकि, जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।
देश की सीमा में दाखिल होने की कोशिश
आतंकियों का यह समूह देश की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। उसी समय गश्त कर रहे जवानों की नजर उनपर पड़ी। इसके बाद उनमें मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें चार को तो मार दिया गया लेकिन बड़ी सफलता तब मिली जब एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया।
पकड़ा गया आतंकी लाहौर का रहने वाला है
सेना के सूत्रों ने बताया है कि पकड़ा गया आतंकी लाहौर का रहने वाला है। इसके साथ ही उसने अपना नाम बहादुर अली बताया है। सेना उसके शिनाख्त को कोशिश कर रही है। इसके साथ ही पांचों आतंकियों के बारे में पता चला है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। कल रात को ही उन्होंने घुसपैठ की थी।
बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आ रहे थे
इसके बाद वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आ रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के गुट ने प्रवेश कर हंगामा मचाया था। यहां तक कि कुछ आतंकी पंजाब के पठानकोट तक आ गए थे और एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए थे। हालांकि, सभी को मार गिराया गया था।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment