गुजराती फिल्म ‘पॉवर ऑफ पाटीदार’ की रिलीज़ पर रोक

--

-- --
--
अहमदाबाद: सेंसर बोर्ड ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन पर बनाई गई एक गुजराती फिल्म को अपनी मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में असली नाम का उपयोग करने समेत कई बातों को देखते हुए इसे अपनी मंज़ूरी देने से इनकार किया है। फिल्म के निर्माताओं ने आज इसकी जानकारी दी।

‘पावर ऑफ पाटीदार’ के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के फैसले से आज अवगत करा दिया गया। सीबीएफसी की एक समिति ने मुंबई में शुक्रवार को यह फिल्म देखी थी।

पटेल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मुंबई में शुक्रवार को सीबीएफसी की एक समिति को फिल्म दिखाई गई थी।  फिल्म देखने के बाद, समिति ने हमारे निर्माता दीपक सोनी को साफ तौर पर कहा था कि इस फिल्म को बोर्ड की मंजूरी नहीं मिलेगी। उन्होने किसी दृश्य को हटाने का भी सुझाव नहीं दिया था।’’
बोर्ड ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सभी प्रमुख नेताओं के असली नामों का उपयोग फिल्म में करने को लेकर आपत्ति जताई है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment