कपिल का नया LOOK आया सामने

--

-- --
--
कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' को और मजेदार और फनी बनाने के लिए कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं। हाल ही में इस शो में कपिल की 'बुआ' उर्फ उपासना सिंह की भी एंट्री हुई है। लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा, आपको इस शो में और भी कई नये बदलाव देखने को मिलेंगे।
खबर के मुताबिक कपिल इस शो में एक बार फिर आपको डबल रोल में नज़र आएंगे। दरअसल कपिल के पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में बिट्टू का भाई बना सिट्टू ही अब नए अवतार में दिखेगा। फिलहाल टीवी पर ऑन एयर हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल 'कप्पू' का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन जल्द ही आपको इसमें कप्पू का भाई 'गप्पू' भी नजर आएगा।
कपिल ने हाल ही में गप्पू के नए लुक की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा " हाय...मैं गप्पू हूं...मैंने कप्पू का अकाउंट हैक किया है''। बता दें कि कपिल के पुराने शो में सिट्टू का किरदार भी काफी पॉपुलर हुआ था।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment