--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
अहमदाबाद : राज्य की
सबसे बड़ी साबरमति जेल से फरार हुआ आरोपी प्रवीण धवल पुलिस की गिरफ्त में आ
गया। उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही पुलिस के हवाले कर दिया। कल रात उसकी मां ने उसे क्राईम ब्रांच को सोंपा है। पुलिस अधिकारी भी मां
के इस कदम का प्रशंसा कर रहे हैं।
आरोपी प्रवीण धवल तीन दिन पहले साबरमति
जेल से फरार हुआ था। इस केस में क्राईम बांच जांच कर रहा था। इस बीच बीती
रात करीबन 1 बजे आरोपी प्रवीण को लेकर उसकी मां आशाबेन क्राईम ब्रांच पहुंच
गई। इसके बाद बेटे को पुलिस के हवाले किया।
आरोपी 19 फिट दीवार कूद के साबरमति जेल से
फरार हुआ था। 48 घंटे की जांच के बाद प्रवीण की मां ने पुलिस को फोन करके
कहां कि वह बेटे को लेकर आ रही है। आरोपी प्रवीण को लेकर उसकी मां दो अन्य
लोगों के साथ जेल पहुंची थी। उनमें प्रवीण का एक साल का बेटा और उसकी पत्नी
शामिल थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भाग कर कलोल
गया था। वहां वह उसकी प्रेमिका को मिला था. मां के इस कदम की चर्चा तो है
लेकिन जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस और जेल प्रशासन इस घटना
की जांच कर रहे हैं। कुछ लोगों पर इसकी गाज गिर सकती है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment