--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
जीवन में अमीर कौन नहीं बनना चाहता
लेकिन कभी सोचा है कि क्यों हर कोई करोड़पति नहीं बन पाता? इसके लिए आपको
जानना होगा कि ऐसा कौन सा काम है जो करोड़पति लोग आम लोगों से हटकर करते
हैं। ये ऐसी आदतें होती हैं जो उन्हें उनके घर और ऑफिसों में दूसरों से
हटकर बनती हैं और उनके बैंक बैलेंस में भी इजाफा करतीं हैं।
करोड़पति करते हैं ये 5 बातें अलग:
पैसों के बीज को सुंदर पेड़ में बदलने की कला
अगर अपने कभी किसान को नोटिस किया हो तो वो एक छोटे से बीज को लहलहाती फसल में बदल देने का हुनर रखता है। करोड़पति भी अपनी छोटी सी पूंजी को उस जगह लगाते हैं जहां वो ज्यादा से ज्यादा फले-फूले। इसका मतलब ये की इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दीजिये लेकिन पेड़ उस ज़मीन पर लगाईये जहां वो फल दे। हुनर पैदा कीजिये की कैसे 10 रुपए को 100 में बदला जा सकता है।
अगर अपने कभी किसान को नोटिस किया हो तो वो एक छोटे से बीज को लहलहाती फसल में बदल देने का हुनर रखता है। करोड़पति भी अपनी छोटी सी पूंजी को उस जगह लगाते हैं जहां वो ज्यादा से ज्यादा फले-फूले। इसका मतलब ये की इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दीजिये लेकिन पेड़ उस ज़मीन पर लगाईये जहां वो फल दे। हुनर पैदा कीजिये की कैसे 10 रुपए को 100 में बदला जा सकता है।
करोड़पति की तिजोरी में पैसा कई रास्तों से आता है
अगर आप एक बड़े टैंक में पानी भरना चाहते हैं तो क्या आपके घर के एक पाइप से ये काम जल्दी हो पाएगा या आपको कई और पाइपलाइनों की मदद लेनी होगी? ऐसे ही करोड़पति की तिजोरी में भी पैसा कई पाइपलाइन से आता है। करोड़पति अपनी इनकम को ऐसे इन्वेस्ट करते हैं जिससे इनकम के कई नए सोर्स पैदा हों। ऐसे में तिजोरी तो जल्दी भरती ही है बल्कि आपका मूल पैसा भी अच्छा परफॉर्म करता है।
अगर आप एक बड़े टैंक में पानी भरना चाहते हैं तो क्या आपके घर के एक पाइप से ये काम जल्दी हो पाएगा या आपको कई और पाइपलाइनों की मदद लेनी होगी? ऐसे ही करोड़पति की तिजोरी में भी पैसा कई पाइपलाइन से आता है। करोड़पति अपनी इनकम को ऐसे इन्वेस्ट करते हैं जिससे इनकम के कई नए सोर्स पैदा हों। ऐसे में तिजोरी तो जल्दी भरती ही है बल्कि आपका मूल पैसा भी अच्छा परफॉर्म करता है।
अपने काम और पैसे के बारे में सब जानते हैं करोड़पति
आप जानते हैं कि कोई भी आदमी एग्जाम में फेल क्यों हो जाता है? क्योंकि वो विषय की पूरी जानकारी नहीं रखता था। ऐसे ही अगर आपको अपने जीवन में या इन्वेस्टमेंट में फेल नहीं होना है तो इनकम और मार्किट के बारे में पूरी जानकारी रखिए। करोड़पति लोगों को इनकम, इन्वेस्मेंट और मार्किट के अप एंड डाउन्स को लेकर पूरी जानकारी रहती है जिससे वो सही तरीके से अपने बिजनेस और सोर्स ऑफ़ इनकम को बढ़ाते रहते हैं।
आप जानते हैं कि कोई भी आदमी एग्जाम में फेल क्यों हो जाता है? क्योंकि वो विषय की पूरी जानकारी नहीं रखता था। ऐसे ही अगर आपको अपने जीवन में या इन्वेस्टमेंट में फेल नहीं होना है तो इनकम और मार्किट के बारे में पूरी जानकारी रखिए। करोड़पति लोगों को इनकम, इन्वेस्मेंट और मार्किट के अप एंड डाउन्स को लेकर पूरी जानकारी रहती है जिससे वो सही तरीके से अपने बिजनेस और सोर्स ऑफ़ इनकम को बढ़ाते रहते हैं।
अपने स्पेशल तरीके डवलप करें
कुछ लोग बने-बनाए ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कामयाब लोग अपने लिए ट्रिक्स खुद डवलप कर लेते हैं। करोड़पति लोग भी ट्रिक्स में माहिर होते हैं और बिजनेस के हिसाब से कम समय में काम पूरा और बेहतर करने के नए तरीके खोजते रहते हैं। वो जानते हैं की 5 रुपए की चीज़ को 50 में बेचने के लिए सामने वाले को कैसे कन्विंस करना है। ये ट्रिक्स हवाहवाई नहीं होतीं बल्कि अनुभवों के आधार पर बनाई जाती हैं।
कुछ लोग बने-बनाए ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कामयाब लोग अपने लिए ट्रिक्स खुद डवलप कर लेते हैं। करोड़पति लोग भी ट्रिक्स में माहिर होते हैं और बिजनेस के हिसाब से कम समय में काम पूरा और बेहतर करने के नए तरीके खोजते रहते हैं। वो जानते हैं की 5 रुपए की चीज़ को 50 में बेचने के लिए सामने वाले को कैसे कन्विंस करना है। ये ट्रिक्स हवाहवाई नहीं होतीं बल्कि अनुभवों के आधार पर बनाई जाती हैं।
खुद से रेस लगाते हैं करोड़पति
आपने कॉलेज और ऑफिसों में लोगों को एक दूसरे से अव्वल आने के लिए रेस लगाते देखा होगा। लेकिन करोड़पति लोग ऐसा नहीं करते वो खुद ही रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर खुद ही उसे तोड़ते हैं। इसे ऐसा समझा जाए कि ये लोग खुद से ही रेस लगाते हैं। ये बड़े और असंभव टार्गेट बनाते हैं और इन्हें पूरा करते हैं बल्कि इन रिकार्ड्स को भी तोड़कर आगे निकल जाते हैं। ये लोग पहले लखपति बनते हैं फिर करोड़पति और फिर अरबपति लेकिन फिर भी और पैसा कमाते हैं कि दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो सकें।
आपने कॉलेज और ऑफिसों में लोगों को एक दूसरे से अव्वल आने के लिए रेस लगाते देखा होगा। लेकिन करोड़पति लोग ऐसा नहीं करते वो खुद ही रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर खुद ही उसे तोड़ते हैं। इसे ऐसा समझा जाए कि ये लोग खुद से ही रेस लगाते हैं। ये बड़े और असंभव टार्गेट बनाते हैं और इन्हें पूरा करते हैं बल्कि इन रिकार्ड्स को भी तोड़कर आगे निकल जाते हैं। ये लोग पहले लखपति बनते हैं फिर करोड़पति और फिर अरबपति लेकिन फिर भी और पैसा कमाते हैं कि दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो सकें।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment