राजनाथ : ‘ग्लोबल डिप्लोमेसी’ में केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरा भारत

--

-- --
--

उदयपुर : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत की प्रतिष्ठा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ी है। आज ‘ग्लोबल डिप्लोमेसी’ एवं ‘ग्लोबल पॉलिटिक्स’ में भारत केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरा है।

सिंह ने उदयपुर की दो दिवसीय यात्रा के अन्तिम दिन आज यहां खेल गांव में महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भूमि पूजन कर स्टेडियम की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि आज विश्व का कोई भी देश भारत को नजर अंदाज नहीं कर सकता। भारत की इस उभरती ताकत के अनुरूप नौजवानों को अपनी प्रतिभा को निखारना होगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।
सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जब तक सूरज-चांद रहेगा तब तक प्रताप का नाम रहेगा। महाराणा प्रताप की जीवनी और उनका इतिहास अद्भुत है। उनका इतिहास पढ़कर ही राजस्थान की जीवन शैली को वास्तविक रूप से जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की सम्पत्ति के सामंजस्य ने राजस्थान के इतिहास को विलक्षण बना दिया है। स्वाभिमान की रक्षा के लिए मर मिटने वाले प्रताप के महान योगदान को अविस्मरणीय बनाने के लिए केंद्र सरकार ने उनकी जयंती को हर साल धूमधाम से मनाने का फैसला किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए उदयपुर के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्वच्छता और सुन्दरता यहां के लोगों में संस्कारों का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि बिरले ही ऐसे शहर होते हैं जहां इस तरह की स्वच्छता दिखाई देती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उदयपुर भारत का श्रेष्ठतम शहर बनेगा।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment