पाकिस्तान ने बढ़ाई हाफिज सईद की सुरक्षा

--

-- --
--


भारत के खिलाफ जहर उगल रहे लश्कर ए तैयबा सरगना हाफिज मोहम्मद सईद पर नकेल कसने की बजाय पाकिस्तान ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। उसके सुरक्षा गार्डों की संख्या दोगुनी कर दी गई है।

बुधवार को मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सईद के घर और जमात उद दावा के मुख्यालय के सुरक्षा इंतजाम भी कड़े कर दिए गए हैं। सईद ने हाल ही में भारत पर एटमी हमले की धमकी दी थी।

लश्कर प्रमुख के घर से 300 मीटर दूर चार बैरीकेड लगाए गए हैं। लाहौर के जौहर टाउन के ई ब्लाक स्थित उसके घर पर अब 48 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां 16-16 सुरक्षाकर्मी तीन पालियों मे काम करते हैं। सरकारी सुरक्षा के अलावा जमात उद दावा के हथियारबंद सदस्य भी सईद की हिफाजत में तैनात रहते हैं। सईद से उसकी गतिविधियों को भी सीमित करने को कहा गया है। सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पिछले साल अक्टूबर में भी जान के खतरे को देखते हुए सईद की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और भारत समेत कई देशों के प्रतिबंधों के बावजूद पाकिस्तान सईद पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। अमेरिका ने सईद के सिर पर दस लाख डॉलर का इनाम रखा है। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जमात को आतंकी संगठन और सईद को वांछित आतंकी घोषित किया था। इसके बावजूद वह खुलेआम पाकिस्तान में सभाएं कर भारत और अमेरिका को धमकियां दे रहा है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment