--
-- --
--
नई दिल्ली: फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड और बॉलीवुड में जंग और तेज हो गई है। सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने 'उड़ता पंजाब' में फिल्म में काटछांट को लेकर पंजाब सरकार से राजनीतिक दबाव पड़ने के आरोपों को खारिज किया है। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के आदेश के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में दस्तक दे दी है जिसपर आज सुनवाई होगी।
--
Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली: फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड और बॉलीवुड में जंग और तेज हो गई है। सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने 'उड़ता पंजाब' में फिल्म में काटछांट को लेकर पंजाब सरकार से राजनीतिक दबाव पड़ने के आरोपों को खारिज किया है। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के आदेश के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में दस्तक दे दी है जिसपर आज सुनवाई होगी।
फिल्म के निर्माताओं का आरोप है कि सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहालानी ने जानबूझकर उन्हें वह पत्र देने से इनकार कर दिया जिसमें कट्स की सूचना थी। मुकेश भट ने निहलानी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो सिर्फ अवरोधक है सहायक नहीं, उसे हटा देना चाहिए। सूचनाओं के मुताबिक बोर्ड ने कथित रूप से फिल्म के नाम सहित पूरी फिल्म से ‘पंजाब’ शब्द हटाने और कहानी में 89 कट करने को कहा है। बोर्ड का यह फैसला निर्माताओं को कुछ रास नहीं आया और वे इसके खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय चले गए हैं।
अमिताभ बच्चन, आमिर खान और महेश भट्ट सहित प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने सेंसरशिप को लेकर बड़े विवाद में फंसी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में आगे आते हुए अनुराग कश्यप का समर्थन किया जो फिल्म में बड़े कट्स की कथित मांग को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी से भिड़े हुए हैं। अमिताभ, आमिर और भट्ट भाइयों के अलावा राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जोया अख्तर, इम्तियाज अली, सुधीर मिश्रा और कबीर खान भी कश्यप के समर्थन में हैं।
अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ सेंसरशिप विवाद में फंस गई है । इसके निर्माता बोर्ड से लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि राजनीतिक पार्टियों का आरोप है कि निहलानी पंजाब सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं । गौरतलब है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार है। सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति ने हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’ देखी और फिल्म से पंजाब राज्य का उल्लेख हटाने के अलावा 13 बदलाव करने को कहा है।
0 comments:
Post a Comment