सानिया-हिंगिस ने जीता इटालियन ओपन का खिताब

--


-- --
--


रोम : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने रविवार को एक संघषर्पूर्ण मैच में इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए इटालियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीता जो क्लेकोर्ट पर उनकी पहली खिताबी जीत भी है।

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मकारोवा और वेसनिना की सातवीं वरीय रूसी जोड़ी को डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-1, 6-7, 10-3 से हराया और इस तरह से फरवरी के बाद अपना पहला खिताब जीता। विंबलडन, यूएस ओपन और आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली सानिया और हिंगिस की निगाह अब फ्रेंच ओपन जीतकर लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम करने पर लगी है।

सानिया का यह 37वां युगल खिताब है जबकि हिंगिस ने अपना 55वां खिताब हासिल किया। टीम के रूप में इन दोनों का यह इस सत्र में पांचवां खिताब है। क्ले कोर्ट सत्र शुरू होने के बाद सानिया और हिंगिस लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन पोर्श टेनिस ग्रां प्री और मैड्रिड ओपन दोनों के फाइनल में कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मलडेनोविच से हार झेलनी पड़ी थी। फ्रेंच ओपन से पहले हालांकि इस जीत से उनका रोलां गैरां के लिये मनोबल बढ़ेगा।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment