नई दिल्ली: दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर आसाराम बापू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने कल देर रात जमकर उत्पात किया. समर्थकों ने थाने पर पथराव किया जिसमें 7 पुलिसवाले इसमें जख्मी हो गए।
रविवार देर शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर आसाराम बापू के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया। समर्थक आसाराम की रिहाई की मांग कर रहे थे। आसाराम के इन समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की और थाने पर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए। और पुलिस की कई गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुछ समर्थकों को भी चोटें आई हैं, सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक 7 पुलिसवालों के चोटे आई है जिनमे एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। पुलिस ने कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि आसाराम बापू पर रेप का आरोप है और वो इस समय जोधपुर की जेल में बंद हैं।
0 comments:
Post a Comment