मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री ही नहीं एक आज्ञाकारी बेटे भी है

--

-- --
--

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जैसे अति संवेदनशील और अहम ओहदे पर आसीन किसी भी शख्स का व्यस्त होना लाजमी है, लेकिन उन व्यस्त और बेशकीमती समय में अपनों के लिए कुछ पल चुरा लेना कमाल है और ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वो काम बखूबी निभाया है। 
मोदी बीते दो साल से प्रधानमंत्री की गद्दी पर हैं और उनका ठिकाना दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास है और चूंकि उनकी मां हीराबा मोदी के दूसरे भाइयों के साथ रहती हैं। ऐसी स्थिति में मोदी का अपनी मां से मिलना काफी वक्फे पर होता है। 
मां की ममता और बेटे की मुहब्बत ने हीरा बा को दिल्ली खींच लाई और पांच दिन तक प्राधानमंत्री निवास में बेटे मोदी के साथ वक़्त बीताने के बाद गुजरात लौट गईं। 
मोदी ने ट्विटर पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे जाहिर होता है कि आम बेटे की तरह प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मां से कितने करीब हैं और भावनात्मक रुप से उनका जुड़ाव कितना गहरा है। 
मोदी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें दिख रहा है कि मोदी अपनी मां को व्हीलचेयर पर 7 RCR के बागीचे में घुमा रहे हैं, जो एक अज्ञाकारी बेटे की झलक पेश करता है। बीते दो साल में ये पहला मौका है जब मोदी की मां दिल्ली आई थीं। 
ट्विटर पर लोगों ने मोदी की इन शेयर की गई तस्वीरों को हाथों को हाथ लिया और जमकर रीट्वीट किया। अनेक ट्विटर हैंडलर्स ने इन तस्वीरों को दिल को छूने वाला करार दिया। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment