विशाखापट्टनम: क्रूनाल पंड्या के हरफमौला खेल और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई इंडियंस टीम ने डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 47वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रनों से हरा दिया। मम्बई ने दिल्ली के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन दिल्ली की टीम 19.1 ओवरो में सभी विकेट गंवाकर 126 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 23 और क्रिस मौरिस ने 20 रन बनाए। बड़े लक्ष्य के दबाव में दिल्ली के सात बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
इस जीत के साथ मुम्बई ने प्लेआफ में पहुंचने की सम्भावना बनाए रखी है। यह 13वें मैच में उसकी सातवीं जीत है। उसके खाते में 14 अंक हैं। दिल्ली की यह 11 मैचों में पांचवीं हार है। उसके पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की सम्भावना बरकरार है।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने क्रूनाल के अलावा मार्टिन गुपटिल (48) और कप्तान रोहित शर्मा (31) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट पर 206 रन बनाए।
रोहित ने 21 गेदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। गुपटिल के साथ रोहित ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। गुपटिल ने तीन छक्के और दो चौके लगाए।
गुपटिल ने क्रूनाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। गुपटिल 144 के कुल योग पर आउट हुए। क्रूनाल का विकेट 173 के कुल योग पर आउट हुए। क्रूनाल ने 37 गेंदों पर सात चौके और छह छक्के लगाए।
जोस बटलर 18 और अंबाती रायडू 13 रनों पर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से क्रिस मौरिस ने दो विकेट लिए।
0 comments:
Post a Comment