राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी....

--

-- --
--

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है। इस व्यक्ति ने कल शाम दो फोन कॉल किये थे, जिसमें से एक फोन में राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी गयी थी। 
सुरक्षा कारणों से व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति को आज दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी इलाके सागरपुर से हिरासत में लिया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने सम्मलित रूप से उस व्यक्ति से घंटों पूछताछ की। 
पुलिस ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है और उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। 
पूछताछ में पता चला है कि वह व्यक्ति बेरोजगार है और फोन करने से पहले कल शाम उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसके नशे के आदी होने का भी संदेह है। 
अधिकारी ने बताया कि उसने जिस फोन नंबर से कंट्रोल रूम में फोन किया था, वह फोन नंबर दरियागंज में उसकी जान-पहचान की एक महिला के नाम पंजीकृत है। 
कल शाम करीब छह बजे उसने पहले पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी के फोन नंबर के बारे में पूछा। जब उसे फोन नंबर देने से मना कर दिया गया, तो उसने शहर में बम लगे होने की धमकी दी। 
इसके करीब आधे घंटे के बाद उसने फिर से पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी दी थी। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment