नई दिल्ली/लखनऊ : कुछ दिनों पहले ही उनकी शादी हुई थी और वे बागडोगरा की हसीन वादियों से हनीमून मना कर लौटे थे। लखनऊ का यह बिजनेसमैन अपनी नई जिंदगी के लिए सपने संजो रहा था। लेकिन, अचानक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी नई-नवेली पत्नी ने उसे जोरदार झटका दे दिया।
जी हां, एयरपोर्ट पर लखनऊ का बिजनेसमैन अपनी पत्नी के साथ हनीमून मना कर लौटा था। उनकी पत्नी ने अपना पर्स उसके हाथ में पकड़ाया और कहा कि वह ‘टॉयलेट’ से आ रही है। लेकिन, उसके बाद वह नहीं लौटी। काफी हंगामें के बाद जब सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तो एक संदिग्ध महिला को बुर्का पहन टॉयलेट से निकलते देखा गया।
पुलिस का कहना है कि महिला अपने किसी प्रेमी या जानकार के साथ भाग गई है। पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है। सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहा है कि टॉयलेट में से बुर्का पहन कर निकली महिला सीधे टर्मिनल के बाहर गई। वहां उसने एक लड़के से मुलाकात की और उसके साथ टैक्सी स्टैंड की तरफ गई।
टैक्सी स्टैड में उन्हें एक और लड़का मिलने के लिए आया और तीनों एक साथ मिलकर टैक्सी में सवार होकर भाग गए। सीआईएसएफ का कहना है कि महिला ने अपना पर्स और मोबाइल अपने पति के पास ही छोड़ रखा था। पुलिस का कहना है कि पहले से योजना बना कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पति की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई।
0 comments:
Post a Comment