अब मेट्रो चलेगी बिना ड्राइवर के

--

-- --
--

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में लोगों को अब देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव। मेट्रो के दो मार्गों पर बिना ड्राइवर के ट्रेनें चलेंगी। शुरूआती समय में ड्राइवर रहेगा लेकिन बाद में हटा लिया जाएगा। 
आपको बता दें कि ड्राइवर रहित मेट्रो का मुकुंदपुर से दिल्ली में ट्रायल रन हुआ। साल के अंत तक ऐसी ट्रेनें चलनी शुरु होंगी। शुरुआत में दो रूट पर ही ऐसी ट्रेनें चलेंगी। मेट्रो के फेज 3 के लाइन 7 मजलिस पार्क से शिव विहार और लाइन 8 जनकपुरी वेस्ट से बटैनिक्ल गार्डन लाइन शामिल है। इन दोनो रुट पर ये बिना ड्राइवरवाली ट्रेन यानी Unattended train operation चलेंगी। 
इस बिना ट्रेन ड्राइवर की ट्रेन ऑपरेशन बेहद हाई टेक होगा। ये पूरा सिस्टम एक कंट्रोल रूम से चलेगा जिसे ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर कहा जाता है। इसमें ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी होगी, जिसमें ट्रेन का आईडी, स्टार्ट और एंड पोईंट और लोकेशन जैसी तमाम जानकारी होगी। 
यहां ओसीसी में इन सब पर नज़र रखी जाएगी. साथ ही  ट्रेन के आगे दो कैमरा लगे हुए जिसे ओवर हेड वाइअर और ट्रैक पर नज़र रखी जाएगी। इसके अलवा सेन्सर्ज़ भी ओसीसी को तमाम जानकारी पहुंचाएंगे। जिसके बाद इन तमाम जानकारीयों को मिलाकर ये ट्रेन चलेगी। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment