फोन चेक करने से नाराज महिला ने पति की ऊंगली काटी

--

-- -Sponsor-
--

बेंगलुरू : अक्सर फोन को लेकर पति-पत्नी में बहस होती ही रहती है। लेकिन, बेंगलुरू की एक दंपति की फोन को लेकर शुरू हुई लड़ाई इस हद तक पहुंच गई कि उसकी पुलिस भी हैरान है। दरअसल, एक महिला ने अपने पति की ऊंगली सिर्फ इसलिए काट दी क्योंकि वह उसके फोन में ताक-झांक कर रहा था। 
पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के परिजनों को बुलाया है। चूंकि, यह मामला घरेलू लड़ाई का है इसलिए पुलिस भी अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पति-पत्नी दोनों ही ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। महिला ने अपने पति पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जबकि, पति के दाहिने हाथ की ऊंगली बुरी तरह जख्मी हो गई है। 
पुलिस का कहना है कि घटना 4 मई की है। लेकिन, मामला उस समय प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता ने पुलिस के सामने गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से जान का खतरा है और उसे सुरक्षा दी जाए।  सुनीता सिंह और चंद्रप्रकाश सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी। दोनों बिहार के रहने वाले हैं और आईटी कंपनी में काम करते हैं। 
चंद्रप्रकाश ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी सुनीता मोबाइल पर ही व्यस्त रहती है। इसे लेकर दोनों की बीच लड़ाई भी होती रहती थी। 4 मई को वह रात 11 बजे घर पहुंचा और खाना तैयार नहीं था। शिकायत के अनुसार सुनीता ने कहा कि उसने ऑनलाइन खाना मंगाया है। 
पुलिस का कहना है कि इसीबीच चंद्रप्रकाश ने पत्नी का फोन छीन लिया और फिर सुनीता ने इसका विरोध भी किया। आरोप है कि चंद्रप्रकाश ने सुनीता को थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद सुनीता ने किचन नाईफ से उसपर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि उसकी ऊंगली पर गहरा घाव हुआ है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment