नई दिल्ली: साल 2015-16 के दौरान दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.8 लाख रुपये रहने का अनुमान है जो कि इससे पिछले वर्ष 2.5 लाख रुपये थी। दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यह जानकारी दी। राज्य घरेलू उत्पाद-2015-16 के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में प्रति व्यक्ति आय साल दर साल तेजी से बढ रही है और 2015-16 में यह 2,80,142 रुपये रहने का अनुमान है जो कि 2014-15 में 2,52,011 रपये रही थी। हालांकि एक अधिकारी ने कहा प्रति व्यक्ति आय के बारे में अंतिम रिपोर्ट जल्द ही जारी की जायेगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली दूसरे स्थान पर है। पड़ोसी राज्यों में हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 1.50 लाख रुपये तथा पंजाब में 1.15 लाख रुपये रही। वर्ष 2015-16 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत (93,231 रुपये) से लगभग तिगुनी होने का अनुमान है। सिसोदिया के अनुसार, वर्ष 2015-16 में मौजूदा कीमतों पर दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 5,58,745 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि इससे पिछले वर्ष 4,94,460 करोड़ रपये थी। इस लिहाज से इसमें 13 फीसदी की बढ़त रही है।
0 comments:
Post a Comment