व्हाट्सएप पर बोल्ड और इटैलिक में लिखें

--

-- -Sponsor-
--
अब फेसबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेट में लिखा जा सकता है। कुछ सप्ताह पहले ही व्हाट्सएप ने अपने यूजर को टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। व्हाट्सएप के टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसका नया वर्जन डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए व्हाट्सएप के 2.12.535 वर्जन पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग उपलब्ध करवाई गई है। नया वर्जन डाउनलोड करने के बाद बोल्ड शब्द या वाक्य लिखने के लिए उनके शुरू और अंत में * लगाएं। इटैलिक के लिए वाक्य या शब्द के अंत में _ लगाएं। किसी लिखे हुए वाक्य या शब्द को काटने के लिए उसके शुरू और आखिर में प्त लगाएं। अगर आप बोल्ड और इटैलिक एक साथ चाहते हैं तो वाक्य या शब्द के आरंभ और अंत में ये दोनों * _निशान लगाएं।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment