मेघालय में मोदी का नया अंदाज, मोदी ने आजमाए ढोल नगाड़े

--

-- --
--

शिलांग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को एक बार फिर नया अंदाज देखने को मिला। पीएम ने शनिवार सुबह मेघालय के गांव मावफलांग का दौरा किया और वहां सांस्कृतिक नृत्य और संगीत वाद्य यंत्रों का आनंद लिया। इस मौके पर पीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनके वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाए।

गौरतलब है कि पीएम ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुधारने के लिए मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ट्रेनों में भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर यात्री ट्रेनें शामिल हैं जो मिजोरम और मणिपुर को रेल मार्ग की बड़ी लाइन के नक्शे पर लाएंगी, वहीं कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment