Exchange Offer :11 साल पुराना वाहन लौटाइये, नए पर 8-12% छूट पाइये

--

-- --
--

नई दिल्ली: सरकार ने वाहन प्रदूषण कम करने के लिये 11 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिये एक नई नीति का प्रस्ताव किया है। ऐसे पुराने वाहन को लौटाने और नया वाहन खरीदने पर खरीदार को दाम में 8 से 12 फीसदी छूट का प्रस्ताव किया है। यानी पुराने वाहन के बदले में नया वाहन 8-12 फीसदी कम कीमत पर मिल पाएगा। 
समझा जाता है कि करीब 3 करोड़ वाहन 11 साल पुराने हैं जो सड़कों पर चल रहे हैं। प्रस्तावित स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण नीति के तहत जो लाभ उपलब्ध होंगे वह मुख्य तौर पर 3 तरह से आयेंगे। पुराने वाहन की कीमत, ऑटोमोबाइल प्रोड्यूसर द्वारा विशेष रियायत और एक्साइज ड्यूटी में आंशिक छूट के रूप में मिलेंगे। 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस नीति के इस मसौदे पर अगले एक पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक तौर पर टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। इस नीति को ‘स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण योजना’ नाम दिया गया है। इसके तहत 31 मार्च 2005 को अथवा उसके बाद खरीदे गये वाहनों को लौटाने पर नये वाहन की खरीद पर छूट दी जायेगी। 
इसमें कहा गया है, ‘‘इस परिभाषा के तहत कुल वाहन जिनके स्थान पर नये वाहन खरीदे जा सकते हैं उनकी संख्या 2.80 करोड़ तक हो सकती है। मंत्रालय ने कहा कि योजना के तहत जो लोग अपने पुराने वाहनों के बदले नये वाहन खरीदेंगे उन्हें नये वाहन की खरीद पर उसकी कुल लागत में 8 से 12 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। 
इसमें कहा गया है कि जो नया वाहन खरीदा जायेगा वह पर्यावरण के लिहाज से बीएस-4 के अनुपालन वाला होना चाहिये। बीएस-4 अप्रैल 2017 से लागू होने जा रहा है। 
नीति के मसौदे में कहा गया है कि इससे ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर की बिक्री बढ़ेगी। उनकी उत्पादन क्षमता का अधिक इस्तेमाल होगा और मैन्यूफैक्चरर सरकार को भी इसमें समर्थन देंगे। ग्राहकों को भी योजना के तहत सेविंग होगी और लाभ मिलेगा। 


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment