बाइक खरीदनी है और पैसे नहीं, 1 घंटे में लें बाइक लोन

--

-- --
--
आज की युवा पीढी को बाइक और स्कूटर खरीदना बेहद पसंद है। यहां तक की कमाना शुरू ना करने के बावजूद भी 18 साल की उम्र में नवयुवकों को बाइक खरीदनी होती है. लेकिन पैसे नहीं होते तो बाइक कैसे खरीदें ये बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन अब ये परेशानी दूर होगी क्योंकि होंडा लोन दिलाने की ऐसी स्कीम लाई है जिससे सिर्फ 1 घंटे में आपको बाइक या स्कूटर लोन मिल सकता है। 
जी हां होंडा मोटर्स ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट किया है जिससे महज 1 घंटे में बाइक-स्कूटर लोन मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए होंडा की बाइक-स्कूटर होना जरूरी है। 
 इंडसइंड बैंक अपनी सभी शाखाओं पर 2 व्हीलर लोन की ये सुविधा दे रहा है जिससे 1 घंटे में 2 व्हीलर लोन पाएं और अपनी पसंद की होंडा बाइक या स्कूटर खरीद लाएं। 
होंडा की मोटरसाइकिल या बाइक खरीदें और उसकी पूरी कीमत का कुल 90 फीसदी लोन आपको इंडसइंड बैंक से मिल जाएगा। ये लोन 36 महीने या 3 साल के लिए होगा और इसकी हर महीने की एक किश्त बनेगी। 
सबसे अच्छी बात ये है कि बैंक इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा और कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं वसूलेगा। 
इस योजना के जरिए होंडा की बाइक-स्कूटर बिक्री काफी ज्यादा बढ़ सकती है और कंपनी ने इसी लक्ष्य के लिए इंडसइंड बैंक के साथ ये करार किया है। 


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment