--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली : देश की राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी से बीती रात एक लड़की के साथ बड़ी अनहोनी टल गई। यदि यहां पुलिस से चूक हो गई होती तो दिल्ली के माथे पर एक और ‘निर्भया कांड’ का कलंक लग सकता था। लेकिन, त्वरित कार्रवाई और सही सही फैसले ने सबकुछ ठीक कर दिया।
(बाल-बाल बची पीड़िता)
दरअसल, बुराड़ी इलाके में शाम 7 बजे के करीब लिफ्ट देने के बहाने 19 साल की एक लड़की और उसके साथी को कुछ लोगों ने कार में बिठा लिया। उसके बाद लड़के के साथ मारपीट और लूटपाट की गई औऱ उसे बीच रास्ते में फेंककर बदमाश लड़की को लेकर फरार हो गए।
(कार में रखी थीं शराब की खाली बोतलें)
लड़के को जिस जगह फेंका गया वहीं पर उसने पुलिस की पीसीआर वैन को सूचना दी। पीसीआऱ वैन ने बिना समय गंवाए पीछा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया और लड़की को सही सलामत छुड़ा लिया। दिसंबर 2012 में इसी तरह निर्भया कांड हुआ था. पुलिस की सलाह है कि अनजान लोगों से दिल्ली में रात में लिफ्ट न लें।
बस के अंदर पहले से ही बदमाश शराब के नशे में चूर थे। वहां उन्होंने पहले लड़के को मारा-पीटा। इसके बाद युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं युवती के साथ दरिंदों ने ऐसी हरकत की कि जब-जब इस घटना का जिक्र होगा, इंसानियत शर्मसार हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment