DDvSRH: दिल्ली की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत

--

-- --
--




रायपुर: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद करूण नायर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की अपनी संभावना मजबूत कर ली।

सनराइजर्स के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने नायर की 59 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की।  नायर ने सलामी बल्लेबाज रिषभ पंत :32: के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन भी जोड़े। इससे पहले सनराइजर्स ने वार्नर की 56 गंेद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 158 रन बनाए।

दिल्ली की ओर कालरेस ब्रेथवेट :27 रन पर दो विकेट: ने उम्दा गेंदबाजी की। कप्तान जहीर खान :चार ओवर में 26 रन: ने भी किफायती गेंदबाजी की जिससे हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। वार्नर के अलावा हैदराबाद का कोई बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। टीम हालांकि अंतिम 10 ओवर में 90 रन जुटाने में सफल रही।

इस जीत से दिल्ली के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं जबकि सनराइजर्स की टीम इस हार के बावजूद 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेयरडेविल्स ने दूसरे ओवर में ही क्विंटन डिकाक :02: का विकेट गंवा दिया जो बरिंदर सरन :34 रन पर दो विकेट: की गेंद पर विकेटकीपर ओझा को कैच दे बैठे।

पंत ने हेनरिक्स पर चौका मारा जबकि नायर ने इस तेज गेंदबाज पर छक्का जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की। पंत ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा पर चौका जड़ा लेकिन उनके इसी ओवर में तेजी से दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।

नायर ने दीपक हुड्डा जबकि जेपी डुमिनी ने कर्ण पर चौका जड़ा। डुमिनी ने कर्ण पर एक रन के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। नायर ने भी इसी ओवर में एक रन के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

वार्नर ने सरन की गेंद पर लांग आन पर नायर का आसान कैच टपकाया। दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की दरकार थी। नायर ने मुस्तफिजुर पर चौका जड़ा लेकिन सरन ने डुमिनी को वार्नर के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 15 गेंद में 17 रन बनाए।

नायर ने सरन पर दो छक्कों के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। कालरेस ब्रेथवेट :10: ने भुवनेश्वर पर दो चौके मारे लेकिन मुस्तफिजुर ने उन्हें सरन के हाथांे कैच करा दिया।

दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर की पहली चार गेंद पर सिर्फ पांच रन बने लेकिन अंतिम दो गेंद पर नायर ने चौके जड़कर टीम को जीत दिला दी।

सनराइजर्स की टीम टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान वार्नर ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। वार्नर ने आफ स्पिनर जयंत यादव पर लगातार दो चौके जड़े जबकि शिखर धवन :10: ने जहीर पर चौका मारा।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment