बिहार में शराब के बाद अब गुटखा-पान मसाले पर भी रोक

--

-- --
--

पटना : शराब पर पूर्ण पाबंदी के बाद बिहार सरकार ने आज से गुटखा औऱ पान मसाले पर भी 1 साल के लिए पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। इससे पहले बिहार में शराब पर रोक लगी है जिसकी चर्चा खुद मुख्यमंत्री राज्य के बाहर आयोजित कार्यक्रमों में अक्सर ही करते हैं।

लेकिन, इस बीच नीतीश कुमार की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। बिहार में खराब कानून व्यवस्था के मसले पर आज पटना में बीजेपी प्रदर्शन करेगी।  इससे पहले बिहार में लगातार बिगड़ी रही कानून व्यवस्था के खिलाफ LJP ने पटना में मार्च निकाला।

नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी गाड़ी के पीछे कटाक्ष करता हुआ स्टिकर चिपकाया है। उस पर लिखा है- ‘जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली न मारें।’ विपक्ष के साथ ही सहयोगी दल भी हमलावर हो गया है। आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन ने कहा है कि बिहार में खराब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment