ऐश्वर्या को अभिषेक ने किया 'इग्नोर'

--

-- --
--


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभि‍षेक बच्चन का उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जारी एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अभिषेक के ऐश्वर्या संग व्यवहार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को (Lehren TV की ओर से) यूट्यूब पर जारी किया गया है।


दरअसल फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग के दौरान पूरा बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के परिवार भी पहुंचे थे। रेड कारपेट के दौरान ऐश और अभि‍षेक को मीडिया कैमरे में कैद करने में जुटी थी। तभी एक ऐसी घटना हुई जिससे लगा कि अभिषेक नाराज हैं और वह ऐश्वर्या को जानबूझकर इग्नोर कर रहे हैं।

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या की बात को अनसुना कर दिया। ऐश्वर्या फोटोग्राफ के लिए अभिषेक को बुलाना चाह रही थी लेकिन अभिषेक इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए। दरअसल इस मौके पर कई बार अभिषेक ऐश्वर्या को नजरअंदाज करते नजर आए। फिर ऐश्वर्या ने अभिषेक को मीडिया फोटोशूट करवाने के लिए मनाया लेकिन इस दौरान अभि‍षेक के चेहरे पर नराजगी की झलक साफ दिख रही थी। फिर अभि‍षेक अचानक ऐश्वर्या को अकेला छोड़कर रेड कारपेट से चले गए। यह देखकर ऐश्वर्या भी हैरान और मायूस हो गईं।

गौर हो कि उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' सरबजीत सिंह की असल कहानी पर आधारित है, जिन्हें जासूसी और आतंकवाद का दोषी ठहराया गया और 23 साल के लिए जेल भेज दिया गया, वहीं उनकी बहन उन्हें छुड़ाने की कोशिश करती है। यह फिल्म 20 मई को रिलीज हो गई।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment