नोएडा: आपके पसंदीदा न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ की ‘मेरा घर मेरा हक’ की मुहिम अपनी मंजिल के करीब पहुंच गई है। नोएडा में फ्लैट बुक कराने के बाद कब्जे की जंग लड़ रहे लोगों को बड़ी उम्मीद बंधी है। अब बिल्डर ग्राहकों के पैसे लौटाएंगे।
नोएडा विकास प्राधिकरण में बिल्डर-बायर्स के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं, 17 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अथॉरिटी, बिल्डर्स और ग्राहक साझा रणनीति के तहत पेश होंगे। जबकि 25 मई की बैठक में बिल्डर्स पैसा वापसी का फॉर्मूला पेश करेंगे।
बता दें कि एबीपी न्यूज़ की इस मुहिम के तहत 20 हजार लोगों ने बिल्डरों के खिलाफ शिकायतें भेजी हैं और एबीपी न्यूज़ ने देशभर में 40 प्रोजेक्ट की पड़ताल की है।
जम्मू-दिल्ली-मुंबई-ठाणे-नोएडा-भिवाड़ी-बैंगलोर-लखनऊ-चंडीगढ़-भोपाल-फरीदाबाद-गुड़गांव-गाजियाबाद के बिल्डरों की 20 हजार में से 15 हजार शिकायतें सही निकली हैं। आपकी शिकायतों पर तेजी से काम चल रहा है।
0 comments:
Post a Comment