राहुल गांधी की 'दुकान' का नया खुलासा.....

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने राहुल गांधी पर दिल्ली के मॉल में दुकान खरीदने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। राहुल गांधी ने दुकान वर्ली रियल एस्टेट को बेची थी। 
राहुल गांधी की दो दुकानों के मामले पर एमार एमजीएफ ने अदालत में कहा था कि दुकानें उन्होंने राहुल से वापस नहीं खरीदी थीं बल्कि वर्ली रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने वो दुकानें राहुल से खरीदी थीं। 
 जब मुंबई स्थित इस कंपनी से संपर्क किया तो उन्होंने मेल पर जवाब दिया कि उन्होंने ये दुकानें खरीदी थीं जिनकी स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज मिलाकर कुल कीमत 5 करोड़ 60 लाख 73 हज़ार चुकाई थी। 
राहुल गांधी की ‘दुकानों’ पर क्या है विवाद?
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने आगूस्ता वेस्टलैंड विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक नया आरोप लगाया है। किरीट सोमैया ने दिल्ली के एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल में दुकानों की खरीद-बेच को लेकर राहुल पर सवाल उठाया है। 
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने दागी कंपनी एम्मार MGF के मॉल में 50 लाख में दुकान लेकर साढ़े 5 करोड़ में बेचकर कमाया मुनाफा इसके साथी ही सोमैया ने सवाल उठाया कि क्या ये घूस का मामला तो नहीं है?
किरीट सोमैया के मुताबिक राहुल गांधी ने दिल्ली के पॉश इलाके साकेत में एम्मार एमजीएफ के मेट्रोपॉलिटन एमजीएफ मॉल में 2006 में दो दुकानें खरीदी। इन दोनों दुकानों की कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए थी। 
7 दिसंबर 2007 को राहुल को दुकानों का कब्जा मिला और 13 दिसंबर 2007 को राहुल गांधी ने दोनों ही दुकानों को 60 से 70 लाख रुपये सालाना के किराए पर दे दिया। 3 साल के बाद दोनों दुकानों को फिर से एम्मार एमजीएफ मॉल को करीब 5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। 
किरीट के मुताबिक आगूस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले और दिल्ली के कॉमनवेल्थ घोटाले में शामिल एमार एमजीएफ का लिंक है। उनका कहना है कि एम्मार एमजीएफ कंपनी को राहुल गांधी के करीबी कनिष्क सिंह के परि‍वार ने खड़ा किया था। 
सोमैया के आरोप के बाद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, ”एमजीएफ मॉल में उनकी दुकानें थी लेकिन अब नहीं है। चुनावी हलफनामे में इसका जिक्र है। इसमें गलत क्या है।” आपको बता दें 2009 में दिये चुनावी हलफनामे में राहुल गांधी ने अपनी दुकानों का जिक्र किया था। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment